Basti News Live Toady || बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने बस्ती लोक सभा सीट पर प्रत्याशी का फेरबदल कर दिया है। बीएसपी नें दयाशंकर मिश्र के स्थान पर लवकुश पटेल को प्रत्याशी बनाया है अचानक बीएसपी के सुप्रीमो द्वारा बस्ती लोक सभा सीट पर लिये गये इस निर्णय से बस्ती जिले की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है बीएसपी के इस निर्णय के बाद लोग बस्ती लोकसभा सीट पर चुनावी समीकरण में बड़ा फेरबदल बता रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने अचानक निर्णय लेते हुए बस्ती जिले में अपना प्रत्याशी बदलने का निर्णय लिया है। बस्ती लोक सभा सीट पर इसके पहले बीएसपी ने भारतीय जनता पार्टी से पूर्व जिलाध्यक्ष रहे दयाशंकर मिश्र को अपना प्रत्याशी बनाया था। बीएसपी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद दयाशंकर मिश्र ने 1 मई को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था और इसी बीच बसपा सुप्रीमो के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। बहुजन समाजवादी पार्टी मुखिया मायावती ने बस्ती लोकसभा सीट प्रत्याशी बदलने का निर्णय लिया। अब दयाशंकर मिश्र के स्थान पर लवकुश पटेल को बस्ती लोकसभा सीट से बीएसपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय के बाद घोषित प्रत्याशी लवकुश पटेल कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हालांकि नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। बसपा सुप्रीमो के इस निर्णय के बाद कहीं न कहीं बस्ती की सियासत में एक बार फिर पुनः हलचल शुरू हो गई है। बीएसपी के प्रत्याशी का बदला जाना अब चर्चाओं में है। बीएसपी के इस निर्णय के बाद लोगों का मानना है कि कहीं ना कहीं बीएसपी के प्रत्याशी बदले जाने के बाद बस्ती सीट पर चुनावी समीकरण में भी बड़ा फ़ेरबदल देखने को मिलेगा। लोग अपने अपने हिसाब से चुनावी समीकरण का कयास लगा रहे हैं। हालांकि अधिकांस लोगों मे मानना है कि बीजेपी के इस निर्णय से भाजपा प्रत्यशी हरीश द्विवेदी की मुश्किलें कम हुई हैं वहीं राम प्रसाद चौधरी की परेशानियां बढ़ गई हैं।