UP Pension 2024 Kab Aayega || यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नें वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन लाभार्थियों के लिए खुशखबरी दी है। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही की राशि 30 जून तक लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजने का सख्त निर्देश दिए हैं। कहा है कि प्रदेश में हर पात्र व्यक्ति को पेंशन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए अभियान चलाकर नए लाभार्थियों को भी जोड़ा जाए। हालांकि इस खबर के आने के बाद पेंशन का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। अब 30 जून तक पेंशन की राशि 3 हजार रुपये उनके खाते में पहुंच जाएगी।
आपको बता दें शनिवार को एक पेंशन योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 55.68 लाख वृद्धजनों, 33.54 लाख निराश्रित महिलाओं और 10.40 लाख दिव्यांगजनों को हर माह 1 हजार रुपये की धनराशि पेंशन के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। इसी प्रकार 11551 कुष्ठ पीड़ितों को मासिक 3 हजार रुपये की पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम योगी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लोगों का नियमानुसार वार्षिक सत्यापन कराते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही की किश्त 30 जून तक उनके खाते में भेज दी जाए। हालांकि लाभार्थी पेंशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब यह खबर उनके लिए राहत भरी है।