Vivah Muhurat 2024 || हिंदू धर्म में मान्यता है कि शादी-विवाह के साथ ही कोई मांगलिक कार्यक्रम हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए। कहा जाता है कि शादी विवाह शुभ मुहूर्त में किया जाए तो उसमें सभी देवी-देवता सम्मिलित होकर अपना आशीर्वाद देते हैं। जिससे शादी के बाद वर वधू दांपत्य जीवन बेहद ही खुशहाल रहता है। वहीं यह शुभ मुहूर्त ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं।
अगर इस बार जून और जुलाई माह में शादी विवाह के शुभ मुहूर्त की बात करें तो जून में महज 1 दिन और जुलाई माह में 8 दिन ही शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। जून माह में 28 तारीख को विवाह का शुभ मुहूर्त है वहीं जुलाई में 9 से 16 जुलाई तक विवाह के 8 शुभ मुहूर्त बताए जा रहे हैं। इनमें 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 जुलाई शामिल हैं। जानकारों की माने तो इसके बाद सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करते ही हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार 118 दिन विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे।
वहीं चातुर्मास लगने से शुभ विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार आदि कई तरह के शुभ कार्य नहीं किए जा सकते हैं। चातुर्मास आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि से कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि तक होता है। बताते हैं कि चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु का शयन काल होता है। मान्यता है कि हरिशयन एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाते हैं वहीं देवोत्थान एकादशी को इसका समापन हो जाता है।