सुल्तानपुर, बस्ती। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेल्फेयर एसोसिएशन ने सुल्तानपुर में जनपदीय समिति के विचार के बाद विकास क्षेत्र भदैंया के प्राथमिक विद्यालय बेलासदा पर तैनात शिक्षामित्र पूनम मिश्रा को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी है। पूनम मिश्रा को संगठन ने जिला महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों नें पूनम मिश्रा का स्वागत किया है। पूनम की नियुक्ति वर्ष 2002 में शिक्षामित्र के पद पर हुई थी।
आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेल्फेयर एसोसिएशन सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा ने बताया कि शिक्षामित्रों के हित के लिए पूनम मिश्रा के द्वारा हमेशा बढ़-चढ़कर प्रयास किया गया है। आज संगठन का विस्तार करते हुए पूनम मिश्रा को नई जिम्मेदारी दी गई है।
शिक्षामित्र संगठन में जिम्मेदारी मिलने के बाद पूनम मिश्रा नें कहा कि हम सभी की प्रथम प्राथमिकता है कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जाए जिसके लिए निरंतर हमारे द्वारा विभिन्न स्तरों पर लगातार प्रयास किया जा रहा है। कहा कि 2002 के बाद से ही लगातार शिक्षामित्र हित मे संगठन का सहयोग किया जा रहा था। आज हमें जनपदीय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व को आभार ज्ञापित करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि मैं संगठन के विश्वास पर हमेशा खरी उतरूंगी और शिक्षामित्रों के हित में निरंतर प्रयास करती रहूंगी।
इस दौरान मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा, संरक्षक केसी मिश्र, वरिष्ठ सलाहकार अखिलेश तिवारी, भारत यादव, हरिओम भट्ट, महामंत्री प्रदीप यादव, मीडिया प्रभारी सुतीक्षण तिवारी, उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, जंग बहादुर सिंह, अरूण यादव, शिव बहादुर, किरन वर्मा, रीना उपाध्याय के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षामित्र नेताओं ने बधाई दिया है।