Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मृत*क शिक्षामित्रों को याद कर फफक पड़ी यह महिला शिक्षामित्र, अब तस्वीर हो रही वायरल..

कलवारी, बस्ती। आजकल शोशल साइड पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जो कि बस्ती जिले में कार्यरत के महिला शिक्षामित्र की बताई जा रही है। तस्वीर में महिला फफक फफक कर रोती नजर आ रही है। दरअसल शिक्षामित्रों ने 25 जुलाई को काला दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान शिक्षामित्र समय से स्कूल पहुंचे और काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। दो बजे के बाद यह शिक्षामित्र जिला मुख्यालय पहुंचे और 25 जुलाई 2017 में समायोजन निरस्त होने के बाद सदमे से जान गंवाने वाले शिक्षामित्रों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। तस्वीर इसी दौरान की बताई जा रही है जब महिला शिक्षामित्र समायोजन निरस्त होने के बाद अवसाद में मृतक हुए शिक्षामित्रों को याद करते हुए फफक कर रोने लगी।

वायरल तस्वीर में जो महिला है वह विकास क्षेत्र बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालय रामपुर में शिक्षामित्र पद पर कार्यरत हैं। शिक्षामित्र नीलम त्रिपाठी उस वक्त अचानक फफक कर रो पड़ी जब बीते 25 जुलाई को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रही थीं। नीलम ने बातचीत के दौरान कहा की हमारी आंखों के सामने अकारण इस सरकार की हठवादिता के कारण प्रदेश में हजारों की संख्या में बेबस शिक्षामित्र हमेशा के लिए हम सभी को अलविदा कह गए। हमने अनाथ हुए शिक्षामित्रों के मासूम बच्चों का दर्द देखा है। किन्तु सरकार में बैठे लोग संवेदना तक नहीं व्यक्त किये। कहा कि शिक्षामित्र 10 हजार रुपये मानदेय पर परिषदीय स्कूलों में नौनिहालों का भविष्य संवारने के कार्य कर रहा है। किन्तु 7 वर्ष बाद भी इनके मानदेय में किसी तरह की बढ़ोतरी तक नहीं की गई।

बता दें उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र 25 जुलाई 2017 में समायोजन निरस्त होने के बाद से ही आंदोलन की राह पर हैं। समय समय पर सड़क से लेकर सदन तक अपने मांगों के संबंध में आवाज बुलंद किया। किन्तु कहीं न कहीं इनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है।

5 सितंबर को लखनऊ आंदोलन में पहुंचेंगे जिले के शिक्षामित्र


शिक्षामित्रों को उम्मीद थी कि इस बार लोक सभा चुनाव से पहले इनके लिए भी कुछ बेहतर होगा किन्तु ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में अब परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्र एक बार पुनः आंदोलन के मूड में है और आगामी 5 सितंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरजमी पर एक बड़े आंदोलन की तैयारी में है। इस बार 5 सितंबर को आयोजित आन्दोल में बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों के पहुंचने की उम्मीद है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बार लखनऊ में यह आंदोलन अनिश्चित कालीन हो सकता है। इस।आंदोलन में बस्ती जिले से भी बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों के पहुंचने की उम्मीद है।