Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्लास्टिक कचरा मुक्त हो गांव, प्लास्टिक की अर्थी निकाल किया जागरूक

बहादुरपुर, बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के ग्राम पंचायत शेखपुरा में प्रधान प्रतिनिधि अमर नाथ चौधरी के मौजूदगी में मंगलवार को गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सूरज चक्रवर्ती के द्वारा प्लास्टिक कचरे की अर्थी निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान मौजूद खण्ड प्रेरक राहुल पाण्डेय ने जगह जगह ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के लिए जागरूक किया।

बता दें सरकार द्वारा गावों को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने को लेकर लिए 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों एवं अन्य गणमान्य लोगों की मदद से गावों को स्वच्छ बनाने तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य है। इसी क्रम में एक बैठक के दौरान ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सफाई कर्मी सूरज चक्रवर्ती ने घर मे उपयोग किये गए सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को एक जगह एकत्रित करने को कहा। ग्रामीणों ने एक सप्ताह मे दो बोरा पालीथीन एवं प्लास्टिक बोतल आदि एकत्रित कर जमा किया। जिससे सूरज ने प्लास्टिक का पुतला तैयार किया और उसे सिंगल यूज़ प्लास्टिक बोतल, फाइवर दोना-पत्तल एवं पालीथीन आदि से सजाकर अर्थी का रूप तैयार पर पूरे गांव मे लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं पालीथीन का प्रयोग न करने की प्रेरणा दिया।

सफाई कर्मचारी सूरज चक्रवर्ती ने बताया कि ज़ब तक कचरा आय का साधन न बन जाये तब तक स्वच्छता की परिभाषा अधूरा है। हर सफाई कर्मचारी अपने तैनाती गांव का स्वछता आइकॉन होता है। जब तक उसका काम खुद ग्रामीण नहीं करना शुरू कर देते तब तक उसकी पक्की जीत नहीं है।

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सफाई कर्मचारी राकेश कुमार, दिनेश कुमार, लालमन, प्रदीप कुमार, राजेश मौर्या, राधेश्याम एवं अन्य सफाई कर्मचारी के साथ -साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे शामिल रहे।