कन्नौज, यूपी। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा कर गई, टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलट गई। इस हादसे में 4 डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई। ये चारों डॉक्टर सैफई के मिनी पीजीआई अस्पताल में तैनात थे और लखनऊ में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में इस हादसे के शिकार हो गए।